एक्सप्लोरर
Butter Chicken Recipe: नॉनवेज खाना है पसंद तो ऐसे बनाएं चिकेन बटर मसाला, यह है पूरी रेसिपी
चिकेन बटर मसाला जो इंडियन रेसिपी में से प्रमुख है. इसे बनाना है बेहद आसान. आज हम इसकी रेसिपी बताएंगे.
बटर चिकेन मसाला
1/4

पूरी दुनिया में चिकेन से बनी रेसिपी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. चिकेन में विटामिन बी3 और बी कॉम्पलेक्स होता है जो शरीर को कई तरह के विटामिन प्रदान करता है. यह प्रोटीन से भरपूर होता है. जो हमारी मांसपेशियों के लिए काफी अच्छा होता है. बटर चिकन रेसिपी या मुर्ग मखनी इंडियन रेसिपी में से प्रमुख है. थोड़े मीठे और हल्के मसालेदार स्वाद के साथ चिकन बटर मसाला, यह मांसाहारी रेसिपी पारंपरिक रूप से बचे हुए तंदूरी चिकन के साथ बनाई जाती थी. जिसे दही और मसालों के मिश्रण के साथ मैरीनेट किया जाता था और फिर टमाटर और क्रीम और ढेर सारे मक्खन की ग्रेवी में पकाया जाता था.
2/4

इसे मलाईदार और मक्खनयुक्त टमाटर की ग्रेवी में पकाया जाता है. जो इस व्यंजन को एक बहुत ही विशिष्ट स्वाद प्रदान करता है. यदि आपको बटर चिकन रेसिपी का असली स्वाद नहीं मिल रहा है. तो इसका कारण बटर-टमाटर सॉस या ग्रेवी हो सकती है जिसमें आप तंदूरी चिकन पका रहे हैं. मुंह में पानी ला देने वाली ग्रेवी तैयार करने की तरकीब यह है कि इसमें तंदूरी चिकन डालने से पहले टमाटर के पेस्ट को 15-20 मिनट तक पकाएं. यह स्वादिष्ट चिकन बटर मसाला व्यंजन नान या कुलचा के साथ बहुत अच्छा लगता है. और आप इसे बासमती चावल के साथ भी खा सकते हैं. आप किटी पार्टी, पोटलक और यहां तक कि बुफे के साथ भी परोस सकते हैं.
Published at : 23 Jun 2023 07:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स

























