एक्सप्लोरर
Butter Chickpea Curry: लंच के लिए एकदम परफेक्ट है बटर चने की करी, बनाना है बेहद आसान
बटर चने की करी एक फेमस नॉर्थ इंडियन रेसिपी है, जो सभी उम्र के लोगों को खूब पसंद आती है.
बटर चिकन करी रेसिपी
1/4

कई तरह के अवसरों के लिए यह काफी अच्छा है. इतना टेस्टी रेसिपी आप आराम से घर में बना सकते हैं. सादे या जीरा चावल के साथ इसका आनंद लिया जा सकता है. हालांकि, आप इस रेसिपी का आनंद नान/चपाती के साथ भी ले सकते हैं.
2/4

यह स्वादिष्ट रेसिपी मेन कोर्स के लिए एकदम परफेक्ट है इस खास छोले को बनाने के लिए आपको चाहिए टमाटर की प्यूरी, ताजी क्रीम, आलू और गरम मसाला जिसके मिश्रण से आप इसे आराम से तैयार कर सकते हैं. यदि आप एक स्वादिष्ट संडे ब्रंच का प्लान बना रहे हैं, तो यह रेसिपी आपको खूब पसंद आने वाली है.
Published at : 30 May 2023 05:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया























