एक्सप्लोरर
सोनम कपूर का ये विंटर लुक आप को भी करना चाहिए ट्राई..देखते ही लोग हो जाएंगे इंप्रेस
सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशानिस्टा कहा जाता है. क्यों कि अक्सर एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक से इंप्रेस करती आई हैं. विंटर लुक में भी उनका कोई जवाब नहीं है.आप भी उनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
सोनम कपूर विंटर लुक
1/6

ओवरसाइज कोट को कैसे स्टाइलिश तरीके से करना है ये कोई सोनम से सीखे.इस लुक में सोनम ने नी लेंथ की ड्रेस पहनी है ऊपर से ओवरकोट पहना है.ब्लैक बूट्स उनके लुक को जबरदस्त स्टाइलिश बना रहा है.
2/6

सोनम कपूर का ये चेक्ड कोट खूबसूरत और क्लासी तो है ही उन्होंने इसे बहुत खूबसूरती से कैरी किया है.शर्ट के ऊपर चेक्ड और प्लाजो बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है.विंटर के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है.
Published at : 17 Dec 2022 07:39 PM (IST)
और देखें
























