एक्सप्लोरर
शादी, दोस्तों की पार्टी, ऑफिस, शॉपिंग... जानिए किस समय कैसा बैग रखना चाहिए?
हमारी डेली लाइफ में बैग काफी अहम भूमिका निभाते हैं. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, ट्रैवेल, पार्टी, जिम समेत डेली लाइफ में भी बैग की जरूरत पड़ती है. आइये जानते हैं किस ओकेजन पर कौन सा बैग इस्तेमाल करें.
टाइप्स ऑफ बैग्स
1/6

आप कितने भी अच्छे कपड़े पहन लें, लेकिन अगर उसके साथ सही हैंडबैग कैरी न किया जाए, तो सारा लुक खराब हो सकता है.
2/6

हैंडबैग - हैंडबैग बेहद आकर्षक होते हैं. ये टोट और छोटे क्लच के बीच की चीज़ के होते हैं. इसे कई मौकों पर कैरी किया जा सकता है. ऑफिस, फैमिली आउटिंग, शॉपिंग, बच्चों को स्कूल ले जाना, बिजनेस मीटिंग, लंच डेट, डिनर पार्टी समेत और भी अन्य जगहों पर इस बैग को कैरी कर सकती हैं.
Published at : 04 Mar 2024 07:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड

























