एक्सप्लोरर
नीता अंबानी के सॉफ्ट मेकअप लुक्स को इस समर जरूर करें ट्राई
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के सभी कार्यक्रमों में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत दिखीं. कपड़ों के साथ-साथ उनका मिनिमल मेकअप टच ने भी लोगों को खूब इंस्पायर किया. आइये देखें.
नीता अंबानी के लुक्स
1/6

नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही थीं क्योंकि उन्होंने एक खूबसूरत बेज कलर की साड़ी के साथ डार्क कोहल आईज पर ब्राउन न्यूड मैट लिपस्टिक और डार्क आइब्रोज के साथ ब्राउन आईशैडो लगाकर लुक को पूरा किया था.
2/6

इसमें उन्होंने बैंगनी और मरून जैसे कलर का एक वेस्टर्न गाउन पहन रखा है, जिसे गुलाबी हाइलाइटेड हल्के खिले हुए लुक देते हुए, नीता अंबानी ने भूरे-बैंगनी आईशैडो, हाई-टोन्ड मस्कारा और हल्के ब्लश गुलाबी हाइलाइटेड गालों के साथ हल्के-ग्रे शेड के होंठों का एक न्यूड टोन स्पोर्ट किया.
Published at : 09 Mar 2024 07:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन























