एक्सप्लोरर
Fashion Hacks: इस तरीके से अप्लाई करें आईलाइनर, लगेगा मेकअप आर्टिस्ट ने लगाया है
आज हम आपको बेस्ट आईलाइनर तकनीक पेश करने जा रहे हैं. आज हम लिक्विड, पेंसिल, जेल जैसे कई तरह के आईलाइनर के टाइ्प्स बताएंगे.
आईलाइनर टेक्निक
1/6

जब मेकअप की बात आती है, तो आईलाइनर गेम-चेंजर हो सकता है. जो आपके लुक में चार चांद लगा सकता है. हालांकि,आजकल मार्केट में आईलाइनर में कई सारे ऑप्शन मिल रहे हैं. आज हम आपको बेस्ट आईलाइनर तकनीक पेश करने जा रहे हैं. आज हम लिक्विड, पेंसिल, जेल जैसे कई तरह के आईलाइनर के टाइ्प्स बताएंगे.
2/6

लिक्विड आईलाइनर लिक्विड आईलाइनर बिल्कुल वैसा ही है जैसा यह लगता है. यह एक ऐप्लिकेटर वाली ट्यूब में एक तरल पदार्थ है. आप विभिन्न प्रकार के एप्लिकेटर पा सकते हैं, बारीक ब्रश से लेकर धातु या प्लास्टिक से बने मोटे एप्लिकेटर तक. लिक्विड आईलाइनर विभिन्न पंखों वाला लुक बनाने के लिए शानदार हैं, जैसे छोटी पलकें, सटीक रेखाएं, या नाटकीय बिल्ली की आंखें। याद रखें कि दाग लगने से बचने के लिए इसे ठीक से सूखने दें.
Published at : 27 Jan 2024 07:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























