एक्सप्लोरर
दिवाली में खूबसारी शॉपिंग करनी है तो जानें कहां से करें? इन बाजारों में मिलेंगे सबसे सस्ते सामान
दिवाली के मौके पर अक्सर लोगों को बहुत सारी चीजों की खरीदारी करनी पड़ती है. ऐसे में सबका एक ही सवाल होता है कि कहां से सस्ते और अच्छे सामान की खरीदारी की सकती है?
दिवाली
1/6

दिवाली पर घरों की सजावट से लेकर नए कपड़े खरीदना, ज्वेलरी, तरह-तरह की मिठाईयां बनाने की समान और दोस्तों-रिश्तेदारों को उपहार देना सभी की प्राथमिकता होती है. दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहां आपको दिवाली के त्योहार के लिए सभी प्रकार के सामान किफायती कीमतों पर मिल जाएंगे. आइए जानते हैं यहां कौन सा बाजार है और कहां से क्या खरीद सकते हैं.
2/6

लटकन और रंग बिरंगी झालरें यहां से खरीदें -किनारी बाजार में आपको कई तरह के लटकन और रंग बिरंगी झालरें आदि आपको सस्ते दामों पर मिल जाएगा. वहीं घर को रोशन करने के लिए मोम के सुंदर दीए, ,रंगीन दीये, कई डिजाइनर दीये, रंगोली, पूजन थाली आदि की भी यहां खूब वेराइटी यहां देखने को मिलेगा.
3/6

गिफ्ट पैकिंग आइटम्स - सदर बाजार में आपको गिफ्ट आइटम्स की बहुत रेंज मिल जाएगी. यहां आपको डेकोरेटिव गिफ्ट बॉक्स, खास तौर पर डिजाइन किए गए मग्स, कैंडी ट्रे, चॉकलेट बॉक्स और भी बहुत कुछ मिल जाएगा.
4/6

ड्राइफ्रूट्स आइटम्स -खारी बावली में आपको ड्राइफ्रूट्स की कई वैरायटी मिल जाएगी. यहां आपको किशमिश, बादाम, पिस्ता, खजूर जैसे सूखे मेवे तो मिलेंगे ही, साथ ही इन्हें डिजाइनर ड्राइ फ्रूट गिफ्ट बॉक्स में भी पैक करवा सकते हैं. खारी बावली में इन ड्राइफ्रूट्स की कीमतें भी काफी किफायती हैं.
5/6

ज्वेलरी का एक से बढ़कर एक कलेक्शन -दिवाली के मौके पर धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी के आभूषण खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी दिवाली में सोने-चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली का कूचा महाजन बाजार बेस्ट ऑप्शन है.कूचा महाजन एशिया का सबसे बड़ा सराफा बाजार है. यहां आपको सोने-चांदी के आभूषणों की बहुत रेंज और वेराइटी मिलेगी.
6/6

बोहो और एंटीक ज्वेलरी- दरीबा कलां बाजार की खासियत है कि यहां आपको हर तरह की ज्वेलरी खरीदने को मिल जाएंगे. यहां आपको नए डिजाइन और पैर्टन की ज्वेलरी से लेकर पुरानी डिजाइन की भी ज्वेलरी मिल जाएगी.
Published at : 06 Nov 2023 08:26 PM (IST)
और देखें























