एक्सप्लोरर
छठ पूजा कैसे बढ़ाएं रिश्तों में प्यार, ये 5 संस्कार आएंगे बेहद काम
छठ पूजा का हर संस्कार सफाई, उपवास, प्रसाद या अर्घ्य रिश्तों में नई एनर्जी भर देता है. मां-बेटे, पति-पत्नी या परिवार के बाकी सदस्य, सभी के बीच खास समय होता है.
छठ पूजा न सिर्फ आस्था और भक्ति का पर्व है, बल्कि यह परिवार, रिश्ते और आपसी प्रेम को मजबूत करने का भी एक सुनहरा मौका होता है. इस पर्व में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है, जो जीवन में रोशनी, समृद्धि और खुशहाली लाते हैं. छठ पूजा का हर संस्कार सफाई, उपवास, प्रसाद, या अर्घ्य रिश्तों में नई एनर्जी भर देता है. मां-बेटे, पति-पत्नी या परिवार के बाकी सदस्य, सभी के बीच खास समय होता है. ये पर्व एक-दूसरे की भावनाओं को समझने, एक-दूसरे के लिए त्याग करने और प्यार को और गहराई से महसूस करने का होता है. अगर आप चाहते हैं कि इस छठ पूजा पर आपका रिश्ता और भी मजबूत और प्यारा बने, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कौन से 5 संस्कारों को जरूर अपनाएं और छठ पूजा रिश्तों में प्यार कैसे बढ़ाएं.
1/6

साथ में करें पूजा की तैयारी :जब परिवार के सदस्य मिलकर पूजा की तैयारी करते हैं, तो एक साथ समय बिताने और बातचीत करने का मौका मिलता है. छठ का प्रसाद जैसे ठेकुआ, खीर, और फल एक साथ तैयार करें. मिलकर काम करने से रिश्ते में नजदीकियां और प्यार अपने आप बढ़ता है.
2/6

घर की सफाई एक साथ करें : छठ पूजा से पहले घर को साफ-सुथरा करना शुभ माना जाता है. जब आप मिलकर ये काम करते हैं, तो साथ में जिम्मेदारी निभाने का अहसास बढ़ता है.आंगन, पूजा स्थल और घर की सजावट मिलकर करें. यह छोटा-सा कदम भी रिश्तों में प्यार लाता है.
Published at : 25 Oct 2025 05:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























