एक्सप्लोरर
आंखों के लिए घर पर तैयार करें काजल, अपनाएं ये आसान से टिप्स
घर पर शुद्ध और प्राकृतिक काजल बनाने के आसान तरीके, जो आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि उन्हें ठंडक और सुरक्षा देते हैं.
बोलती हुई आंखें हर चेहरे को खास बना देती हैं. लेकिन बाजार में मिलने वाले काजल में केमिकल्स की भरमार होती है, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. तो क्यों न घर पर ही शुद्ध, प्राकृतिक और आंखों के लिए फायदेमंद काजल तैयार किया जाए?
1/6

दीया और घी: घरेलू काजल बनाने के लिए आपको चाहिए एक मिट्टी का दीया, शुद्ध देसी घी और रुई की बत्ती. दीए में बत्ती डालकर उसमें घी भरें और जलाएं. एक प्लेट को दीए की लौ के ऊपर उल्टा रखें, ताकि उस पर काजल की कालिख जम जाए.
2/6

कालिख को इकठ्ठा करके तैयार करें पेस्ट: प्लेट पर जमी कालिख को चम्मच की मदद से स्क्रैप करें और एक छोटी कटोरी में इकट्ठा करें. उसमें थोड़ा देसी घी या नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें.
Published at : 27 May 2025 01:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























