एक्सप्लोरर
Jacqueline Fernandez से लेकर Alia Bhatt तक, बी-टाउन एक्ट्रेस ने मिक्स-एंड-मैच Outfit पहनकर लूटा फैंस का दिल
जैकलीन फर्नांडिज-आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
1/5

Deepika Padukone- दीपिका हमेशा से ही अपने मोनोक्रोम लुक से फैंस को पूरी तरह प्रभावित करने में कामयाब रही हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने मिक्स-एंड-मैच आउटफिट से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इस गुलाबी ऑफ-शोल्डर रफ़ल डिटेल टॉप के साथ उन्होंने लाल पैंट पहनी है. दीपिका ने पर्ल झुमके और फ्यूशिया हील्स के साथ इस आउटफिट को एक्सेसराइज़ किया है.
2/5

Kriti Sanon- खूबसूरत कृति सैनन ने मिक्स-एंड-मैच ट्रेंड में स्ट्रीट स्टाइल का तड़का लगाया. उन्होंने प्रिंटेड ग्रे जॉगर्स के साथ एक मॉडिश ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा पहनी थी जिसे कृति ने हाई-सोल व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया था.
Published at : 21 May 2021 07:15 PM (IST)
और देखें

























