एक्सप्लोरर
जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन की टब वाली HOT तस्वीर पर इस सिंगर ने ली चुटकी

1/7

इस तस्वीर में बीबर और उनकी मंगेतर हॉट टब में एक-दूसरे को किस कर रहे हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
2/7

बीबर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मैं और मेरी प्रेमिका'. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
3/7

बीबर ने हालांकि यह नहीं लिखा है कि उनकी और हैली की किस करते हुए तस्वीर किसने ली लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उनकी ये तस्वीर बाहामस यात्रा की है जहां पिछले सप्ताह दोनों ने सगाई की थी. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
4/7

मेयर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं खुद को इस हॉट टब में फोटोग्राफर की जगह पर रखकर सोच रहा हूं. सोच रहा हूं कि हॉट टब में बैठकर भी काम हो रहा है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
5/7

40 साल के जॉन मेयर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हॉट टब में फोटोग्राफर के साथ दिलचस्प तस्वीर'. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
6/7

वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, मेयर ने बीबर की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक तस्वीर पर कमेंट किया है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
7/7

फेमस सिंगर जॉन मेयर ने जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन की हॉट टब की एक तस्वीर पर चुटकी ली है. जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन ने हाल ही में सगाई की है. इसके बाद जस्टिन बीबर उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम) (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
Published at :
Tags :
Justin Bieber
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड