एक्सप्लोरर
स्पेन के बाद सऊदी अरब में चली हाई स्पीड ट्रेन, एक घंटे में यात्री तय करेंगे 300 KM का सफर
1/5

सऊदी अरब में गुरुवार को हाई-स्पीड ट्रेन आम लोगों के लिए शुरु कर दी गई है. इस ट्रेन में दूसरे देशों से आए हुए टूरिस्ट भी सफर करते दिखेंगे. वहीं, इससे पहले स्पेन में दुनिया की पहली कैप्सूल ट्रेन लॉन्च हुई थी जो करीब एक घंटे में 1126 KM का सफर तय करने में सक्षम है. तस्वीर: एएफपी
2/5

इस पूरे प्रोजक्ट की लागत 16 बिलियन डॉलर रही है और इसके लिए साऊदी ने स्पेन से साल 2011 में डील की थी जिसमें ट्रेक से लेकर 35 हाई-स्पीड ट्रेन की स्पलाई के लिए एमओयू साइन किया गया था. तस्वीर: एएफपी
Published at :
और देखें

























