एक्सप्लोरर
भारत की इस सबसे लंबी ट्रेन में कितने हैं डिब्बे और इंजन, सुनकर रह जाएंगे हैरान
क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौनसी है और उसकी लंबाई क्या है. साथ ही उसमें कितने डिब्बे हैं और वो एक बार में कितना माल ढो सकती है. यदि नहींं तो चलिए आज जान लेते हैं.
भारत में कई ट्रेनें दौड़ती हैं. उस समय आपके दिमाग में एक सवाल अक्सर उठता होगा कि आखिर इन ट्रेनों में सबसे लंबी ट्रेन कौनसी होगी, क्या सभी ट्रेनें बराबर होती हैं. तो इसका जवाब जान लेते हैं.
1/5

भारत की सबसे लंबी ट्रेन का नाम सुपर वासुकी है. इस ट्रेन को देश की सबसे लंबी ट्रेन माना जाता है.
2/5

दरअसल इस ट्रेन की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर है. जो एक मालगाड़ी है. ये ट्रेन एक बार में 27,000 टन कोयला ढो सकती है.
3/5

वहीं इस मालगाड़ी में डिब्बों की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ट्रेन में 295 डिब्बे हैं.
4/5

वहींं इतनी लंबी गाड़़ी को खींचने के लिए इस ट्रेन में 6 इंजन एक साथ दौड़ते हैं. इस तरह वासुकी ट्रेन सुपर वासुकी बन जाती है.
5/5

यही वजह है कि इसे देश की सबसे लंबी ट्रेन होने का दर्जा मिला हुआ है. अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि देश की सबसे लंबी ट्रेन कौनसी है.
Published at : 29 Feb 2024 05:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























