एक्सप्लोरर
दुनिया के सबसे जहरीले जीव... पलभर में ले सकते हैं किसी की भी जान!
आज हम आपको कुछ ऐसे ही जहरीले जीवों के बारे में बताएंगे, जिनका जहर इतना खतरनाक होता है कि इससे ये किसी इंसान या अपने शिकार को पलभर में मौत की नींद सुला सकते है.
दुनिया के सबसे जहरीले जीव (सोर्स: गूगल)
1/4

फनल-वेब स्पाइडर :- यह मकड़ी बहुत ही ज्यादा जहरीली होती है. मूलरूप से यह ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. बताया जाता है कि इस मकड़ी का जहर सायनाइड से भी ज्यादा खतरनाक होता है और अगर ये किसी को काट ले तो कुछ ही देर में उसकी मौत हो सकती है.
2/4

बॉक्स जेलीफिश :- गहरे समुद्र में पाई जाने वाली जेलीफिश की एक प्रजाति का नाम बॉक्स जेलीफिश होता है. यह दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक है. अगर इसका जहर इंसान के शरीर में फैल जाए तो फिर उस इंसान का बचना मुश्किल है.
Published at : 22 Jan 2023 04:37 PM (IST)
और देखें

























