एक्सप्लोरर
डूबने की कगार पर है एक सड़क पर बसा यह देश, कदमों में सिमट जाता है यहां का सफर!
World Smallest Country: दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जो कि सिर्फ एक सड़क में ही खत्म हो जाता है. यानि कि इसे आप कदमों में नाम सकते हैं. चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताएं.
क्या आप भी घूमने का शौक रखते हैं? अगर हां तो अभी तक आप कितने देशों की सैर कर चुके हैं? क्योंकि हर देश की अपनी खासियत होती है. कोई क्षेत्रफल में खास है, कहीं की मिट्टी अलग है तो कहीं का पानी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लंबाई सिर्फ 12 किलोमीटर और चौड़ाई सिर्फ 200 मीटर है. इसका नाम है तुवालू. यह प्रशांत महासागर में हवाई और ऑस्ट्रेलिया के बीच में स्थित है. चलिए आपको इसकी खासियत बताएं.
1/7

तुवालु को दुनिया का सबसे छोटा देश कहा जाता है. दरअसल यह एक द्वीपीय देश है, जो कि सिर्फ 26 स्क्वायर किलोमीटर में स्थित है. इसका नाम दुनिया के चौथे सबसे छोटे देश में आता है.
2/7

इस देश में लोगों की संख्या 12,373 के आसपास है. जितना खूबसूरत यह देश देखने में है, यहां पर हर साल सिर्फ दो से तीन हजार यात्री ही आते हैं.
Published at : 08 Apr 2025 07:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट























