एक्सप्लोरर
World Largest Cave: ये है दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसमें छिपी है अलग दुनिया, बादल, नदी और जंगल से लेकर बहुत कुछ है मौजूद
World Largest Cave: दुनिया में एक गुफा ऐसी है, जिसका अपना इकोसिस्टम है. इस गुफा में जंगल, नदी, चट्टानें, खाई और भी बहुत कुछ मौजूद है. इसे 2009 में दुनिया की सबसे बड़ी गुफा घोषित किया गया था.
World Largest Cave: धरती पर कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकर हमें बहुत हैरानी होती है. दुनिया में एक ऐसी गुफा है, जिसे सोन डुंग गुफा के नाम से जाना जाता है. ये बहुत ही रहस्यमयी गुफा कहलाती है. ये गुफा इतनी बड़ी है कि इसके अंदर एक पूरा शहर बसाया जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं इसके अंदर एक 40 स्टोरी की बिल्डिंग बन सकती है. ये कहां स्थित है और इसे किसने कब और कैसे खोजा, सबके बारे में आपको बताते हैं.
1/7

सोन डुंग गुफा वियतनाम में स्थित है. इस रहस्यमयी गुफा की खोज 1991 में एक लकड़हारे ने की थी. इसके बाद 2009 में इसे वैज्ञानिकों ने जांचा और इसे दुनिया की सबसे बड़ी गुफा का नाम दे दिया. इसके बाद साल 2013 में इसमें दूर-दूर से पर्यटक आने लगे.
2/7

सोन डुंग गुफा की ऊंचाई 200 मीटर और लंबाई करीब पांच किलोमीटर है. इस गुफा में बहुत सारे घने जंगल और खाई भी हैं. इसके अलावा इसके अंदर बहती हुई नदियां इस गुफा की खासियत है.
Published at : 16 Mar 2025 01:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























