एक्सप्लोरर
क्यों गाड़ियों के इंजन को सीसी से किया जाता है जस्टिफाई? जान लीजिए इंजन में CC का मतलब
जब भी किसी गाड़ी के इंजन की बात होती है तो उममें सीसी का जिक्र जरूर होता है. चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों गाड़ियों के इंजन को सीसी से किया जाता है जस्टिफाई? इंजन में सीसी का क्या मतलब होता है.
जब भी हम कार या बाइक खरीदने के लिए किसी शोरूम में जाते हैं तो हमें बाइक की फीचर्स के बारे में बताया जाता है साथ ही ये भी बताया जाता है कि गाड़ी का इंजन कितने सीसी का है.
1/7

अब ये सीसी क्या है तो सीसी के जरिए उस गाड़ी के इंजन की क्षमता को दर्शाया जाता है ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर सीसी क्या है क्यों गाड़ियों के इंजन को सीसी से किया जाता है जस्टिफाई?
2/7

CC का मतलब क्यूबिक कपैसिटी होता है. इंजन की सीसी जितनी ज्यादा होगी उसका सिलेंडर उतना ही बड़ा होगा.
3/7

इंजन में चैंबर के क्यूबिक सेंटीमीटर के माप को सीसी कहा जाता है. इंजन में जितने ज्यादा सीसी होंगे उतनी ही ज्यादा पावर एक बार में जेनेरेट हो सकती है.
4/7

सीसी का आकार इंजन की ईंधन खपत को भी प्रभावित करता है. जैसे 100-150 सीसी की मोटरसाइकिलें, आमतौर पर ज्यादा माइलेज देती हैं, जो उन्हें रोजमर्रा के उपयोग के लिए उपयुक्त बनाता है.
5/7

वहीं, 2000 सीसी या उससे अधिक के इंजन वाली कारें ज्यादा शक्ति प्रदान करती हैं, लेकिन ईंधन की खपत भी ज्यादा होती है.
6/7

सीसी का उपयोग उपभोक्ताओं को यह समझने में मदद करता है कि गाड़ी उनके लिए उपयुक्त है या नही. जैसे, कम सीसी वाली गाड़ियां शहर में छोटी दूरी के लिए बेहतर होती हैं, जबकि ज्यादा सीसी वाली गाड़ियाँ लंबी यात्राओं या भारी भार के लिए उपयुक्त हैं.
7/7

चाहे आप मोटरसाइकिल खरीद रहे हों या कार, सीसी की जानकारी आपको गाड़ी की क्षमता और उपयोगिता को समझने में सहायता प्रदान करती है.
Published at : 24 Aug 2025 04:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
























