एक्सप्लोरर
झाड़ियों में छिपकर क्यों केंचुली उतारते हैं सांप? नहीं जानते होंगे उनकी कमजोरी
सांप के केंचुली उतारने के बाद उसे नई त्वचा मिलती है, साथ ही उसके शरीर पर जमे बैक्टीरिया भी हट जाते हैं, जिससे सांप काफी फुर्तीला महसूस करता है.
सांपों ने हमेशा इंसानों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. इनकी दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है और सांपों के बारे में कई कहानियां भी प्रचलित हैं. जैसे सांपों का केंचुली उतारना. इसके बारे में भी कई मान्यताएं हैं, लेकिन आज हम इसके वैज्ञानिक पहलू पर बात करेंगे.
1/6

सांपों का जीवन अन्य जीवों से बहुत भिन्न होता है. इनके जीवन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है केंचुली बदलना. लगभग हर सांप अपने पूरे जीवनकाल में चार से पांच बार केंचुली बदलता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.
2/6

सांपों के केंचुली बदलने की प्रक्रिया को मोल्टिंग कहा जाता है. एक सांप केंचुली तब बदलता है, जब उसके शरीर में बदलाव हो रहा होता है, जब सांप का शरीर बढ़ता है तो वह केंचुली उतारता है.
Published at : 10 Mar 2025 06:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























