एक्सप्लोरर
ब्लड ग्रुप से लेकर पसीने तक, मच्छरों के काटने को लेकर ये बातें नहीं जानते होंगे आप
Reasons For Mosquito Bite: मच्छरों को लेकर तमाम तरह के मिथ और सत्य होते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर किन लोगों को ज्यादा मच्छर काटते हैं.
गर्मी, सर्दी या फिर बारिश मौसम कोई भी हो मच्छर हैं कि पीछा ही नहीं छोड़ते. न तो ये रात में चैन से सोने देते हैं और न ही दिन में सुकून लेने देते हैं. अगर आप कहीं बाहर जाएं तो ये बड़ी संख्या में आपके सिर पर मंडराते हुए नजर आएंगे. ऐसे में डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी का भी डर बना रहता है. लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि उनको बाकियों की अपेक्षा ज्यादा मच्छर काटते हैं. क्या ऐसा सच में होता है और अगर यह सच है तो आखिर क्यों.
1/7

कई रिसर्च के नजीते यह बताते हैं कि इंसान का पसीना मच्छरों को बहुत आकर्षित करता है. इंसान के पसीने में लैक्टिक, यूरिक और अमीनो एसिड होता है.
2/7

पसीने की गंध मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसीलिए जिनको ज्यादा पसीना होता है, उनको मच्छार ज्यादा काटते हैं.
Published at : 29 Apr 2025 01:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा

























