एक्सप्लोरर
मर्दों को क्यों पसंद आती हैं लंबे बालों वाली महिलाएं, जानिए क्या कहता है विज्ञान?
Why Men Like Women With Long Hair: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लंबे बालों वाली महिलाएं पुरुषों को ज्यादा आकर्षित करती हैं. लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों है.
फैशन वक्त के साथ-साथ बदलता रहता है. कभी छोटे बाल फैशन का हिस्सा बन जाते हैं तो कभी लंबे बाल फैशन में आ जाते हैं. पिछले एक-दो साल से आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन जैसी एक्ट्रेस छोटे बाल रख रही हैं. लेकिन ये हीरोइनें फिल्मों में अपने लंबे बाल लहराती हुई नजर आती हैं. इन्हीं को देखकर लड़कियां भी फैशन सेंस डेवलप करती हैं, लेकिन उन लड़कों का क्या जिनका दिल लंबे बालों वाली लड़कियों पर फिसलता है. आखिर मर्दों को लंबे बालों वाली लड़कियां क्यों पसंद आती हैं, चलिए जानें.
1/7

साल 2004 की एक रिपोर्ट की मानें तो लंबे बालों वाली महिलाएं पुरुषों को ज्यादा आकर्षित करती हैं. जिनके लंबे बाल गर्दन और बाहों से नीचे आते हैं उनको पुरुष स्वस्थ, युवा और सेक्सी मानते हैं.
2/7

टेलीग्राफ की रिपोर्ट की मानें तो पुरुष लंबे बालों वाली महिलाओं को स्वस्थ और अच्छे जीन के संकेत के रूप में भी देखते हैं. वहीं पुराने जमाने में भी लंबे बालों पर जोर दिया जाता था. यह सुंदरता और अच्छी हेल्थ दोनों के लिए जरूरी हैं.
Published at : 25 May 2025 01:45 PM (IST)
और देखें

























