एक्सप्लोरर
China Green Hat Taboo: चीन में हरी टोपी पहनना क्यों है गलत, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
China Green Hat Taboo: चीन में हरी टोपी पहनने को शर्मनाक माना जाता है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह और इसकी ऐतिहासिक परंपरा.
China Green Hat Taboo: दुनिया के बाकी हिस्सों में तो यह बात अजीब लग सकती है लेकिन आपको बता दें कि चीन में हरी टोपी पहनाना सामाजिक रूप से शर्मनाक माना जाता है. यह कोई अंधविश्वास या फिर संस्कृतिक विचित्रता नहीं है, बल्कि इससे एक गहरी और ऐतिहासिक परंपरा जुड़ी हुई है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.
1/6

दरअसल यह विचार हाल ही में नहीं आया बल्कि यह सैकड़ों साल पुराना है. पुराने राजवंशों के दौरान हरी टोपी को पहनना शर्मिंदगी से जोड़ा जाता था. इसकी जड़े इतनी गहरी हैं कि आधुनिक चीन आज भी पुरुषों के सिर पर पहनने के लिए इस रंग को वर्जित मानता है.
2/6

युआन और मिंग राजवंशों के दौरान सरकार द्वारा कुछ खास समूहों के पुरुषों खासकर वेश्याओं के रिश्तेदारों को हरे स्कार्फ या फिर टोपी पहनने के लिए मजबूर किया जाता था. इसे एक सार्वजनिक चिन्ह के रूप में इस्तेमाल किया जाता था ताकि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को कम किया जा सके और उन्हें बाकी सम्मानित नागरिकों से अलग दिखाया जा सके.
Published at : 15 Nov 2025 06:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























