एक्सप्लोरर
समंदर का पानी लगातार क्यों हो रहा है नमकीन, डराने वाली है वैज्ञानिकों की यह चेतावनी
Salinity Of Seawater Increasing: हाल ही में एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि समुद्र के पानी में नमक की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे क्यों हो रहा है, वैज्ञानिकों ने इसको लेकर भी खुलासा किया है.
समुद्र पृथ्वी पर सबसे बड़ा जलस्रोत है. धरती की सतह का लगभग 71% हिस्सी समुद्रों और महासागरों से घिरा हुआ है. लेकिन इतना सारा पानी होने के बाद भी उसे हम पी नहीं सकते हैं, क्योंकि वो पानी बहुत खारा होता है. इसमें नमक की बहुत मात्रा होती है. हाल ही में एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि समुद्र के पानी में नमक की मात्रा बढ़ती जा रही है. वैज्ञािकों ने बढ़ते खारेपन को गंभीर चिंता का विषय बताया है.
1/7

वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्री जल में लवण की मात्रा बढ़ रही है और अंटार्कटिका में इस तरह से पानी में नमक की मात्रा का बढ़ना खतरनाक है और असामान्य चेतावनी भी है.
2/7

साइंटिस्ट ने कहा है कि गहरे समुद्र में कुछ बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में समुद्री धाराएं, बर्फ का पिघलना और मौसम सबकुछ आपस में जुड़ा हुआ है और इंसानी जरूरतों, समुद्री जीवन पर असर डाल रहा है.
Published at : 14 Jul 2025 04:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























