एक्सप्लोरर
जिराफ में सिर्फ गर्दन ही नहीं और भी बहुत कुछ खास है... हार्ट के वजन समेत ये बातें बहुत कम लोग जानते हैं
जिराफ मूल रूप से अफ्रीका का जानवर है, लेकिन अब यह दुनियाभर के कई देशों में पाया जाता है. ओकापी के साथ इसकी तुलना करने पर वैज्ञानिकों को यह पता लगा कि इनकी गर्दन क्यों लंबी होती है. आइए जानते हैं.
जिराफ
1/5

अपनी लंबी गर्दन के लिए मशहूर जिराफ को आप किसी चिड़ियाघर में या फिर किसी नेशनल पार्क में देख सकते हैं. सभी थलीय पशुओं मे इसकी गर्दन सबसे ऊंची होती है और जुगाली करने वाला यह सबसे बड़ा जीव है. अपनी लंबी गर्दन के साथ-साथ ये अपनी टांगों और अपने खास सींगों की वजह से विशेष रूप से जाने जाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जिराफ की गर्दन आखिर लंबी क्यों होती है?
2/5

जिराफ मूल रूप से अफ्रीका का जानवर है, लेकिन अब यह दुनियाभर के कई देशों में पाया जाता है. शायद यह जानकर आपको हैरानी हो, लेकिन जिराफ एक ऐसा जानवर है जो एक दिन में सिर्फ आधा घंटा ही सोता है और वो भी एक बार में सिर्फ पांच मिनट के लिए ही सोता है.
Published at : 24 Feb 2023 09:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























