एक्सप्लोरर
ना पैसों की कमी ना जगह की, फिर भी इन 5 देशों में आज तक नहीं चली ट्रेन?
भारतीय रेल हिंदुस्तान का दिल है, क्योंकि हिंदुस्तान की आधी से ज्यादा आबादी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रेलवे का इस्तेमाल करती है. दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां आज तक ट्रेन नहीं चली.
इन 5 देशों में आज तक क्यों नहीं चली ट्रेन?
1/3

भारत का एक पड़ोसी देश है- भूटान. पहाड़ों और वादियों से घिरा यह देश आज तक अपने यहां रेलवे नेटवर्क विकसित नहीं कर पाया. हालांकि, भविष्य के लिए भारत एक ऐसा प्लान तैयार कर रहा है जिसके जरिए वह भूटान को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ सकेगा.
2/3

कुवैत का नाम आते ही आपके दिमाग में शेख और उनकी रिच लाइफ़स्टाइल घूमने लगती है. कुवैत वह देश है जहां तेल के अकूत भंडार हैं, लेकिन यहां आज तक ट्रेन नहीं चल सकी है.
3/3

अंडोरा, ईस्ट तिमोर और साइप्रस जैसे देश में भी आज तक ट्रेन पटरी पर नहीं दौड़ पाई है. इनमें से कुछ देशों ने कोशिश जरूर की, लेकिन बाद में प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया. वहां की सरकार अभी भी प्लान बना रही है, ताकि निकट भविष्य में ट्रेन विकसित कर सके.
Published at : 18 Oct 2023 08:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























