एक्सप्लोरर
30 दिन में ही क्यों आती है सैलरी, आखिर ये महीने वाला कॉन्सेप्ट क्या है?
कुछ महीने 31 दिन के भी होते हैं, लेकिन कर्मचारियों को सैलरी 30 दिन की ही मिलती है. वहीं, 28 या 29 दिन का महीना होने के बाद भी कंपनी आपको 30 दिन का पैसा सैलरी के रूप में देती है.
नौकरीपेशा लोगों के लिए सैलरी उनका सबसे बड़ा मोटिवेशन होती है. हर कर्मचारी महीने पर सैलरी के लिए ही काम करता है और जब महीने के आखिरी दिन यानी 30 तारीख को सैलरी क्रेडिट होती है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता.
1/6

हालांकि, क्या आपने कभी ये सोचा है कि सैलरी 30 दिन में ही क्यों आती है? कुछ महीनों में तो 31 दिन भी होते हैं. वहीं, फरवरी तो 28 या 29 दिन की भी होती है. इसके बावजूद हमें 30 दिन की ही सैलरी मिलती है.
2/6

दरअसल, किसी भी कर्मचारी के मासिक वेतन की गणना के लिए एक मानक तरीका इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें महीने को 30 दिनों का मानकर उसकी सैलरी की गणना होती है. यह नियम सैलरी की गणना को आसान बनाने के लिए किया गया है.
Published at : 15 May 2025 10:33 PM (IST)
और देखें
























