एक्सप्लोरर
Elephant Ears: इतने बड़े क्यों होते हैं हाथी के कान, क्या इससे उसे ज्यादा सुनाई देता है?
Elephant Ears: क्या आपने कभी सोचा है कि हाथी के कान इतने बड़े क्यों होते हैं? आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह और साथ ही क्या होता है इन बड़े कानों का फायदा.
Elephant Ears: हाथी अपने बड़े कानों के लिए पहचाने जाते हैं. ये कान इन जानवरों के दैनिक जीवन और अस्तित्व में काफी बड़ी भूमिका निभाते हैं. हाथी के बड़े कान दो प्रमुख कार्य करते हैं. आइए जानते हैं कि हाथी के कान इतने बड़े क्यों होते हैं और क्या इनसे उन्हें ज्यादा सुनाई देता है.
1/6

हाथी मनुष्य की तरह पसीना नहीं बहा सकते. इसका मतलब होता है कि उन्हें शरीर की गर्मी बाहर निकालने के लिए किसी दूसरे तरीके की जरूरत होती है. हाथी के कानों में त्वचा के ठीक नीचे रक्त वाहिकाओं का एक घना जाल होता है. जब हाथी अपने कान फड़फड़ाते हैं तो यह गति इन वाहिकाओं को हवा के संपर्क में लाती है. इसके बाद रक्त संचार ठंडा हो जाता है. यह रक्त वापस से शरीर में प्रवाहित होता है जिससे हाथी का तापमान कम हो जाता है.
2/6

सभी हाथियों के कान एक जैसे नहीं होते. अफ्रीकी हाथियों के कान आमतौर पर एशियाई हाथियों की तुलना में काफी ज्यादा बड़े होते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अफ्रीकी क्षेत्र में तापमान ज्यादा होता है. बड़े कान ठंडक के लिए ज्यादा सतह को प्रदान करते हैं.
Published at : 05 Nov 2025 03:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























