एक्सप्लोरर
Time Free Zone: दुनिया के इस हिस्से में समय नहीं देखते लोग, पर्यटक भी यहां घड़ी पहनकर नहीं आते
Time Free Zone: सोमरॉय द्वीप एक ऐसा द्वीप है जहां पर लोग समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल नहीं करते. आइए जानते हैं क्या है वहां की खास बात.
Time Free Zone: दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां पर लोग घड़ियों का इस्तेमाल ही नहीं करते. आर्कटिक सर्किल के पास बसा एक छोटा सा सोमरॉय द्वीप अपनी समय मुक्त जीवन शैली के लिए मशहूर है. यहां की खास बात यह है कि अगर यहां कोई पर्यटक भी आता है तो वह भी अपनी घड़ी उतार कर आता है. आइए जानते हैं इस जगह के बारे में और जानकारी.
1/6

सोमरॉय में 18 मई से 26 जुलाई तक आधी रात का सूरज दिखाई देता है. यहां लगभग 69 दिनों तक लगातार दिन की रोशनी रहती है. दिन और रात के बीच कोई खास अंतर न होने की वजह से यहां पर समय का अस्तित्व अपने आप खत्म हो जाता है.
2/6

सोमरॉय को मुख्य भूमि नॉर्वे से जोड़ने वाले पुल पर पर्यटक अक्सर अपनी घड़ियों को रेलिंग से बांधकर आते हैं. ऐसा खुद को समय की सीमा और पाबंदी से छुटकारा देने के प्रतीक के रूप में किया जाता है.
Published at : 23 Dec 2025 09:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट

























