एक्सप्लोरर
Ants Fly: बारिश के बाद कई चींटों के पंख क्यों उग जाते हैं? क्या ये उड़ने वाले कीड़े होते हैं क्या?
घरों में चींटों का निकलना आम बात होती है. बारिश से पहले और बारिश के बाद सबसे ज्यादा चींटे देखे जाते हैं. लेकिन बारिश के बाद चींटों के पंख क्यों निकलते हैं.
आपने देखा होगा कि बरसात के बाद कुछ चींटों के पंख निकल आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं किस प्रजाति के चीटों का पंख निकलता है.
1/5

माना जाता है कि चींटों को बारिश का अंदेशा पहले ही हो जाता है. इसलिए बारिश से पहले वो अपने खाने का प्रबंध करने के लिए निकलते हैं. वहीं बारिश के बाद कई चींटों के पंख भी निकल आते हैं.
2/5

जानकारी के मुताबिक जून की बारिश के बाद जुलाई में चींटों के पंख निकलते हैं. क्योंकि वो वक्त इनके मेटिंग का सीजन होता है. हालांकि जिन चीटिंयों को हम देखते हैं, उनके पंख नहीं होते हैं. लेकिन उड़ने वाली प्रजाति के चींटों को फ्लाइंग एंट्स कहते हैं.
Published at : 12 May 2024 01:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























