एक्सप्लोरर
यहां दूसरी प्रजाति के बंदरों के बच्चे किडनैप कर लेते हैं ये खास बंदर, फिर करते हैं यह काम
बंदरों में यह अजीब व्यवहार 2022 से शुरू हुआ है और इस द्वीप पर अब तक कम से कम चार हाउलर बंदरों की अपहरण कर हत्या कर दी गई.
किडनैपिंग यानी अपहरण की घटनाएं आपने इंसानों के बीच ही सुनी होंगी, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि जानवर भी किडनैपिंग करते हैं तो शायद आपको यकीन न हो. हालांकि, ऐसा सच में होता है.
1/6

पनामा के जिकारॉन द्वीप पर ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं, जहां कैपुचिन बंदर, दूसरी प्रजातियों के बंदरों के बच्चों को किडनैप कर लेते हैं. वैज्ञानिकों ने पाया है कि कैपुचिन बंदरों ने हाउलर बंदरों के नवजात बच्चों को किडनैप किया.
2/6

बंदरों में यह अजीब व्यवहार 2022 से शुरू हुआ है और इस द्वीप पर अब तक कम से कम चार हाउलर बंदरों की अपहरण कर हत्या कर दी गई. वैज्ञानिकों ने देखा कि कैपुचिन बंदर इन बच्चों को अपनी पीठ पर उठाकर ले जाते हैं.
Published at : 25 May 2025 09:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
विश्व
























