एक्सप्लोरर
हेलीकॉप्टर में पंखड़ियां ऊपर और प्लेन में सामने की ओर क्यों होती हैं?
हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर, भले ही दोनों हवा में उड़ते हों, लेकिन दोनों के उड़ने के सिद्धांतों में अंतर होता है. आपने पंखों पर गौर किया होगा. हेलीकॉप्टर में ऊपर और हवाई जहाज में ये सामने की ओर होते हैं.
हेलीकॉप्टर
1/5

ज्यादातर हेलीकॉप्टर आकार में हवाई जहाज से छोटे होते हैं. हेलीकॉप्टर के घूमने वाले पंखों को रोटर कहा जाता है. ये रोटर ही उसे ऊपर उठाने और आगे पीछे ले जाने का काम भी करते हैं.
2/5

ये रोटर जब तेज गति से घूमते हैं तो हेलीकॉप्टर हवा में उठ जाता है. रोटर एडजस्टेबल होते हैं, जिनका कंट्रोल पायलट के पास होता है. इनके एंगल को बदल कर ही पायलट हेलीकॉप्टर को आगे पीछे या ऊपर नीचे करता है. हेलीकॉप्टर की टेल (Tail) में भी एक पंखा लगा होता है, जो इसे मुड़ने में मदद करता है.
3/5

हवाई जहाज आकार में बड़े होते हैं. इस बायीं और दायीं ओर बड़े बड़े पंख होते हैं, जो स्थिर रहते हैं. अपने पंखों के सहारे ही हवाई जहाज हवा में तैरता है और इन पंखों पर लगे इंजन उसे आगे ले जाते हैं.
4/5

हेलीकॉप्टर आगे-पीछे और दाएं-बाएं जा सकता है, यहां तक कि यह एक जगह रुका भी रह सकता है. जबकि, हवाई जहाज ऐसा नहीं कर सकता है और सीधा चलता है. हवाई जहाज को दाएं या बाएं जाने के लिए घूमना पड़ता है. उसके सामने की तरफ लगे प्रोपेपलर ब्लेड आगे बढ़ाने में मदद करते हैं.
5/5

हवाई जहाज का इंजन हवा खींचकर उसे पीछे की ओर फेंकता है, जिससे वह आगे बढ़ता. तेज रफ्तार और पंखों पर हवा के दबाव से वह ऊपर उठता है और हवा में तेजी से उड़ने लगता है.
Published at : 05 Mar 2023 04:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
टेलीविजन
























