एक्सप्लोरर
तितलियों के पंखों में क्यों दिखते हैं इतने रंग? जान लीजिए आज
रंग बिरंगी तितलियां भला किसे पसंद नहीं आतीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तितलियां आखिर रंग-बिरंगी होती क्यों है? या इन्हें रंग कहां से मिलते हैं? चलिए आज इस सवाल का जवाब जानते हैं.
रंग बिरंगी तितलियां सभी की पसंद आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तितलियों में रंग कहां से आते हैं? चलिए आज हम आपको बताते हैं.
1/5

तितलियां, प्रकृति का एक अद्भुत और रंगीन हिस्सा हैं. जब भी हम तितलियों को उड़ते हुए देखते हैं, तो उनके चमकीले रंग-बिरंगे रंगों को देखकर हम उनकी ओर खिंचे चले जाते हैं.
2/5

तितलियां दुनिया के सबसे रंगीन जीवों में से एक मानी जाती हैं और उनके पंखों का रंग और पैटर्न उनकी जिंदगी में उनके लिए बहुत सहायक होता है.
Published at : 09 Nov 2024 01:01 PM (IST)
और देखें























