एक्सप्लोरर
नर मच्छरों को बहरा करने की बात क्यों कर रहे हैं साइंटिस्ट? जानें क्या है डेंगू के स्ट्रेन को खत्म करने का ये तरीका
डेंगू के मच्छर हर साल कई लोगों की मौत का कारण बनते हैं, ऐसे में वैज्ञानिकों ने इन्हें खत्म करने का एक आसान तरीका निकाला है. जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
डेंगू के मच्छरों के चलते हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है. वैज्ञानिकों इन मच्छरों को खत्म करने के उपाय पर सालों से रिसर्च कर रहे हैं. इस बीच अब वैज्ञानिकों ने डेंगू के स्ट्रेन को खत्म करने के तरीका निकाला है.
1/6

दरअसल वैज्ञानिकों के अनुसार, डेंगू के मच्छरों को बहरा बनाकर उन्हें प्रजनन करने से रोका जा सकता है और इस तरह डेंगू के स्ट्रेन को खत्म किया जा सकता है.
2/6

वैज्ञानिकों के अनुसार, मच्छर हवा में उड़ते समय सेक्स करते हैं और नर मच्छर मादा मच्छर के पंखों की फड़फड़ाहट सुनकर सेक्स करने के लिए उसके पीछे-पीछे चलते हैं. यानी नर मच्छर की सुनने की शक्ति का सीधा संबंध मच्छरों के प्रजनन से होता है.
Published at : 07 Nov 2024 05:21 PM (IST)
और देखें

























