एक्सप्लोरर
आंखों को बंद करके ही क्यों सो पाते हैं लोग, आंखें खुली रखने पर क्यों नहीं आती नींद?
एक आम इंसान के लिए दिन में 6 से 8 घंटों की नींद जरूरी होती है. नींद नहीं पूरा होने पर थकान महसूस होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींद आने पर आंख क्यों बंद होती है.
क्या आपने कभी ये सोचा है कि सोने के समय आंख आखिर क्यों बंद होता है. वहीं कुछ लोग आंख खोलकर कैसे सोते हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
1/6

किसी भी व्यक्ति को सोने के लिए आंखों को बंद करना पड़ता है. बिना आंखों के बंद हुए नींद नहीं आती है. लेकिन क्या आप इसके पीछे साइंस जानते हैं.
2/6

कोई भी इंसान जब सोता है, तो उसकी आंखें बंद हो जाती हैं. लेकिन जैसे ही वो उठता है, उसकी आंख खुल जाती है. हालांकि कुछ अपवाद की स्तिथि में ही कुछ लोग आंख खोलकर सो पाते हैं.
3/6

इंसान जब अत्यधिक काम करता है या लंबे समय से जगा रहता है, उस दौरान इंसान को नींद की सख्त जरूरत होती है. आपने देखा होगा कि कई बार थकान ज्यादा होने के कारण आंख खुद से भी बंद हो जाते हैं.
4/6

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में 20 फीसदी ऐसे लोग भी हैं, जो अपनी आँखें खुली रखकर सोते हैं. इनमें बच्चे भी शामिल है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई आंख खोलकर कैसे सोता है.
5/6

बता दें कि डॉक्टर इस स्थिति को नॉक्टर्नल लैगोफथाल्मोस कहते हैं. वहीं इससे पीड़ित हैं, लोग जब सोते हैं, तो आंख पूरे तरीके से बंद नहीं होती है.
6/6

हालांकि व्यक्ति को पता नहीं चलता है कि उसकी आंखे खुली हुई है. वहीं रात में होने वाला लैगोफथाल्मोस समय के साथ स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. इनमें से कुछ लोग जन्म के साथ पलकों की समस्याओं के साथ जन्म लेते हैं, जिस कारण उनकी आंखें बंद नहीं होती हैं.
Published at : 12 Jan 2025 06:42 PM (IST)
और देखें

























