एक्सप्लोरर
पृथ्वी पर सबसे पहले उगाई गई थी कौन-सी सब्जी? आज भी 99 पर्सेंट लोगों की फेवरेट
Vegetable Grown First On Earth: दुनिया में कई तरह की सब्जियां पाई जाती हैं, जिनको खाने में इस्तेमाल किया जाता है. चलिए आज आपको उस सब्जी के बारे में बताते हैं, जो सबसे पहले धरती पर उगाई गई थी.
भारतीयों के खाने में सब्जियां अहम रोल निभाती हैं. यहां तो सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक में सब्जियों का किसी न किसी तरह से इस्तेमाल होता जरूर है. यही वजह है कि भारत में 40 से ज्यादा तरह की सब्जियों की खेती की जाती है, जिनमें आलू, टमाटर, गोभी, पत्तागोभी, बैंगन, भिंडी, तरोई, लौकी, कटहल, शिमला मिर्च, पालक, सोयामेथी, बथुआ, सरसों के पत्ते जैसी चीजें शामिल हैं. लेकिन क्या आपको यह पता है कि धरती पर सबसे पहली सब्जी कौन सी उगाई गई थी. चलिए जानें.
1/7

आज के समय में अगर ज्यादातर लोगों की फेवरेट सब्जी की बात करें तो वह आलू है. लोगों को आलू की विभिन्न डिशेज अलग-अलग तरह से खाना पसंद होता है. लेकिन आलू धरती पर उगाई जाने वाली पहली सब्जी नहीं है.
2/7

कहा जाता है कि धरती पर पहली बार मटर उगाई गई थी. इसकी शुरुआत एशिया से हुई थी. माना जाता है कि यह मानव द्वारा उगाई जाने वाली सबसे शुरुआती सब्जियों में से एक थी.
Published at : 03 Aug 2025 04:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
























