एक्सप्लोरर
पहाड़ पर होता है ये खास खजाना, जानते हैं आप?
हम जिस पहाड़ को पत्थर के रूप में देखते हैं, उसमें बड़ा खजाना छिपा होता है. चलिए हम जानते हैं.
कई पहाड़ों के नीचे खनीज संपदा तो मिला है ही साथ ही पृथ्वी के लिए यो पहाड़ बहुत जरूरी है.
1/5

पहाड़ जीवन की विविधता में क्षेत्र के पर्यावरण बैलेंस में जरूरी योगदान देते हैं.
2/5

पहाड़ पृथ्ली पर भूमि क्षेत्र का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा हैं.
3/5

पहाड़ों में कई चमत्कारी और जरूरी औषधियां पाई जाती हैं.
4/5

पहाड़ के कारण आसपास चारागाह होता है तो वन्य जीवों को भी प्रचूर मात्रा में भोजन मिलता है.
5/5

पहाड़ दुनिया 85 प्रतिशत से ज्यादा उभयचरों पक्षियों और स्तनधारियों का घर हैं.
Published at : 17 Jul 2024 09:23 AM (IST)
और देखें























