एक्सप्लोरर
दुनिया के वो 6 राष्ट्राध्यक्ष, जिन्हें सता रहा हत्या का डर, जानिए किससे और क्यों लिए बैठे हैं दुश्मनी
Countries Leaders Fearing Death: दुनिया के कई देश हैं, जो कि अपने दुश्मनों से लोहा लिए हुए हैं. ऐसे में उनके राष्ट्राध्यक्षों को अपनी मौत का डर सताता रहता है. चलिए जानें कि वो कौन से देश हैं.
बीते दिनों खबर आई कि इजराइली हमले के बाद सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शरा देश से भाग गए हैं. लेबनान के अखबार का दावा है कि शरा दमिश्क छोड़ चुके हैं. ऐसा करने के पीछे माना जा रहा है कि इजराइल उनकी हत्या की साजिश रच रहा है. हालांकि अहमद अल शरा ऐसे पहले शख्स नहीं हैं, जिनको कि हत्या का डर है. चलिए आपको दुनिया के और नेताओं के बारे में भी बताते हैं.
1/6

सीरिया के राष्ट्रपति को खतरा सता रहा है कि इजराइल उनको जान से मार सकता है. उनको इस बात का डर सता रहा है कि कहीं इजराइल की ओर से हो रहे हमले की आड़ में कोई विरोधी उनका काम न तमाम कर दे.
2/6

इसके बाद नंबर आता है ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ते का, जिनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. लाई चिंग ते को चीन से अपनी जान का खतरा नजर आ रहा है. चीन की ओर से उनको कई बार धमकी भी मिल चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि चीन की सेना और इंटेलिजेंस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.
Published at : 21 Jul 2025 07:11 PM (IST)
और देखें
























