एक्सप्लोरर
भारत के किस इलाके को कहा जाता है दुनिया की सबसे घनी बस्ती?
एशिया और दुनिया की इंसानों की रहने वाली सबसे घनी बस्ती की जब भी बात होती है तो धारावी का नाम सबसे पहले आता है. इस बस्ती में लगभग 10 लाख लोग रहते हैं.
दुनिया का सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र
1/4

धारावी में रहने वाले लोगों की सही जनसंख्या का पता लगा पाना कठिन है, लेकिन पिछली जनगणना के मुताबिक, यहां झुग्गी बस्ती में करीब 10 लाख (1 मिलियन) लोग रहते हैं. ये जनसंख्या दुनिया के कई देशों की पॉपुलेशन से ज्यादा है.
2/4

इतनी अधिक आबादी के चलते धारावी को दुनिया का सबसे घना इलाका भी कहा जाता है. करीब दो वर्ग किमी के एरिया में इतने लोगों का बसना बहुत बड़ी बात है.
3/4

रिपोर्ट्स की मानें तों धारावी में लगभग 63 प्रतिशत हिंदू, 30 प्रतिशत मुस्लिम, 6 प्रतिशत ईसाई और 1 प्रतिशत अन्य धर्म के लोग रहते हैं.
4/4

मुंबई में स्थित धारावी को एशिया का सबसे बड़ा स्लम कहा जाता है. वहीं जनसंख्या के हिसाब से ये एशिया का सबसे बड़ा स्लम है, मगर क्षेत्र के हिसाब से देखें तो ये एशिया का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्लम एरिया है.
Published at : 06 Jan 2024 10:35 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट






















