एक्सप्लोरर
न पीला, न नारंगी, अंतरिक्ष से इस रंग का दिखता है सूरज, पढ़िए रोचक तथ्य
अंतरिक्ष के बारे में हमारी कल्पनाएं बहुत रोमांचक हैं। आम जनता के लिए आज भी यह विषय रहस्य से भरा हुआ है. आइए आज इसी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी पढ़ते हैं.
अंतरिक्ष
1/5

आमतौर पर पृथ्वी से सूर्य हमें पीला या सुनहरा या कभी-कभी लाल भी दिखाई देता है, लेकिन अंतरिक्ष से देखने पर इसका रंग सफेद दिखाई देता है. असल में पृथ्वी पर वायुमंडल है और सूर्य का प्रकाश वायुमंडल की कई परतों से होकर गुजरता है. इसीलिए बिखरने वाले प्रभाव के कारण यह हमें कभी पीला तो कभी लाल केसर सा दिखाई देता है. अंतरिक्ष में कोई वायुमंडल नहीं है, इसलिए वहां से सूर्य सफेद रंग का दिखता है.
2/5

कई साइंस फिक्शन या स्पेस मूवीज में आपने देखा होगा कि जब दो जहाज आपस में लड़ते हैं तो बहुत तेज आवाज होती है. लेकिन, अंतरिक्ष में आवाजों को सुनना संभव नहीं है. क्योंकि ध्वनि को चलने के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है. अंतरिक्ष में कोई गैस या हवा मौजूद नहीं है, इसलिए जब यहां कोई चीज टकराती है तो आवाज नहीं होती है.
Published at : 15 Feb 2023 05:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























