एक्सप्लोरर
Northern Lights: कुदरत का खूबसूरत लेजर शो है ये लाइट्स, आखिर कैसे बनता है यह अजूबा?
Northern Lights: प्रकृति के खूबसूरत शो नॉर्दन लाइट्स को हर कोई देखने की इच्छा रखता है. ये रोशनी आसमान में नीले, हरे और गुलाबी जैसे रंगों में नजर आती है. चलिए जानें कि आखिर ये कैसे बनती है.
Northern Lights: दुनिया में कुदरत के तमाम अजूबे देखने को मिलते हैं. कहीं किसी पौधे की कोई अजब क्वालिटी होती है, तो वहीं कोई जानवर गजब होता है. कुछ ऐसा ही अजब गजब है नॉर्दन लाइट्स, जिसे प्रकृति का लेजर शो भी कहा जा सकता है. ये नॉर्दन लाइट्स पृथ्वी की खूबसूरती को दिखाती है. यह प्रकाश पृथ्वी के उत्तरी या दक्षिणी ध्रुव पर दिखाई देने वाली नेचुरल लाइट का प्रदर्शन है.
1/7

इसको नॉर्दन लाइट्स या औरोरा बोरियालिस के नाम से भी जाना जाता है. इसकी खूबसूरती आसमान में कई रंगों में दिखाई देती है.
2/7

ये लाइट्स कई रंगों में दिखाई देती हैं. ये हल्के हरे, नीले और गुलाबी रंगों में आमतौर पर होती हैं.
Published at : 02 Apr 2025 07:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























