एक्सप्लोरर
क्या होती है जीपीएस स्पूफिंग, इससे फ्लाइट की लैंडिंग पर कितना पड़ता है असर?
What Is GPS Spoofing: दिल्ली एयरपोर्ट पर पहली बार GPS स्पूफिंग से उड़ानें डगमगा गईं. गलत सिग्नल ने जहाजों की दिशा और लैंडिंग सिस्टम को कर दिया भ्रमित. आइए जानें कि यह क्या होता है.
कल्पना कीजिए, आसमान में उड़ता जहाज अचानक अपने रास्ते से भटक जाए और पायलट को लगे कि वो जहां है, दरअसल वहां नहीं है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही हो रहा है, GPS स्पूफिंग की वजह से. यह तकनीक उड़ान के नेविगेशन सिस्टम को भ्रमित कर देती है, जिससे फ्लाइट की लैंडिंग और दिशा पर असर पड़ता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये स्पूफिंग है क्या और कैसे हवा में उड़ती फ्लाइट को खतरे में डाल देती है?
1/7

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते कुछ दिनों से एक नई चुनौती सामने आई है, GPS स्पूफिंग की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में कई फ्लाइट्स को अपनी तय दिशा से हटकर उड़ना पड़ा, कई को तो डायवर्ट तक करना पड़ा.
2/7

जब पूर्वी हवाएं चलती हैं, तो यह समस्या और गंभीर हो जाती है, क्योंकि तब जहाज द्वारका की ओर से लैंड करते हैं और वसंत कुंज की तरफ से टेकऑफ करते हैं.
Published at : 09 Nov 2025 05:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया

























