एक्सप्लोरर
ये हैं वो तरीके, जिनसे लंबे समय तक टिकती है परफ्यूम की खुशबू...
पसीने से आने वाली बदबू को भगाने में लिए लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इसकी सुगंध जल्दी गायब हो जाती है. यहां हमने वो तरीके बताए हैं, जिनसे परफ्यूम की खुश्बू लंबी टिकती है.
डियोडोरेंट इस्तेमाल करने का सही तरीका
1/5

जब भी आप पसीने की बदबू दूर करने के लिए डिओड्रेंट का इस्तेमाल करें, आपको इस बात का ध्यान देने की जरूरत है कि आपके अंडरआर्म्स अच्छी तरह से साफ होने चाहिए. हमेशा अपने डिओड्रेंट का इस्तेमाल साफ त्वचा पर करें.
2/5

नहाने के तुरंत बाद इसका इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा रहता है. कभी भी पसीने से तर अंडरआर्म्स पर डिओड्रेंट स्प्रे न करें. डिओड्रेंट के इस तरह से इस्तेमाल करने से उसकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है.
3/5

डिओड्रेंट को स्प्रे करते समय इसे अपनी त्वचा से लगभग 15 सेंटीमीटर दूर रखें. इससे यह पूरी तरह से त्वचा पर फैल जाता है और खुशबू लंबे समय तक टिकती है.
4/5

अगर आप रोल ऑन डिओड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इससे पहले थोड़ा टैल्कम पाउडर लगाने की जरूरत होती है. जिससे यह त्वचा पर लंबे समय तक असर बनाए रखेगा और इसकी खुशबू भी बनी रहेगी.
5/5

अंडर आर्म्स में बाल होने से डिओड्रेंट की खुशबू ज्यादा समय तक टिकती नहीं है और इसका असर जल्दी ही खत्म होने लगता है. इसलिए अंडर आर्म्स को हमेशा शेव या वैक्स करके बालों को साफ रखें. लेकिन, ध्यान रखें वैक्स के तुरंत बाद इसका इस्तेमाल न करें. इससे जलन हो सकती है.
Published at : 26 Jun 2023 02:11 PM (IST)
और देखें























