एक्सप्लोरर
एक या दो नहीं बल्कि 10 देशों से होकर गुजरती है ये नदी, जान लीजिए नाम
भारत में 200 से ज्यादा नदियां बहती हैं, वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा नदियां बांग्लादेश में बहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक नदी ऐसी भी है जो लगभग 10 देशों में बहती हैं.
दुनिया में सबसे ज्यादा नदियां बांग्लादेश में बहती हैं जिनकी संख्या लगभग 700 है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं जो एक या दो नहीं बल्कि 10 देशों में बहती है.
1/6

दरअसल हम डेब्यून नदी की बात कर रही हूं. यह नदी मध्य यूरोप की सबसे लंबी नदी है और यह 10 देशों से होकर बहती है. चलिए इस नदी के बारे में जानते हैं.
2/6

डेन्यूब नदी जर्मनी के काले वन के पहाड़ों में स्थित दोनाउएशिंगन कस्बे के पास से निकलती है और दक्षिण-पूर्व की ओर बहती हुई रोमानिया के माध्यम से काला सागर में मिल जाती है. यह नदी यूरोप की दूसरी सबसे लंबी नदी है और इसकी कुल लंबाई लगभग 2,850 किलोमीटर है.
Published at : 24 Nov 2024 12:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























