एक्सप्लोरर
मुगलों के वक्त से भारत में हैं ये रेड लाइट एरिया, कब से चल रहा है जीबी रोड?
जीबी रोड दिल्ली का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है. आज भी यहां हजारों की संख्या में महिलाएं वेश्यावृत्ति के धंधे को करती हैं. जीबी रोड का एक बहुत पुराना और बड़ा कनेक्शन मुगलों से है
मुगलों के वक्त से भारत में हैं ये रेड लाइट एरिया, कब से चल रहा है जीबी रोड?
1/6

भारत में रेड लाइट एरिया मुगलों वक्त से ही चला आ रहा है. दिल्ली में बसी जीबी रोड का इतिहास मुगलों से जुड़ा हुआ है. बहुत कम लोग जानते होंगे मुगलों के चलते ही जीबी रोड बनी. जीबी रोड को भारत का काफी पुराना रेड लाइट एरिया माना जाता है. जीबी रोड के नाम की बात की जाए तो इसका नाम पड़ा अंग्रेजी अफसर गारस्टिन बास्टियन के नाम पर. उन्हीं के नाम के चलते इसे जीबी रोड का कहा जाने का.
2/6

जीबी रोड दिल्ली का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है. आज भी यहां हजारों की संख्या में महिलाएं वेश्यावृत्ति के धंधे को करती हैं. जीबी रोड का एक बहुत पुराना और बड़ा कनेक्शन मुगलों से है. मुगलों के समय में उनके महल में एक जगह हुआ करती थी जिसे हराम कहा जाता था. उसे हरम में मुगलों की दासियां रहती थी. यानी की वह लड़कियां जो उनको पसंद आती थीं उन्हें वह जबरन रख लेते थे. फिर उनका ठिकाना हरम बन जाता था.
Published at : 01 Jan 2024 09:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
ओटीटी

























