एक्सप्लोरर
2 फुटबाॅल क्लब, एक रेसलिंग कंपनी का मालिक, आंनद महिंद्रा से 3 गुना ज्यादा पैसे वाला है ये पाकिस्तानी
पाकिस्तान भले ही कर्ज में डूबा हुआ है. भले ही पाकिस्तान में महंगाई आसमान पर है. लेकिन पाकिस्तान के इस शख्स की दौलत दिन रात बढ़ती ही जा रही है. यह बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा से भी तीन गुना ज्यादा अमीर है.
2 फुटबाॅल क्लब, एक रेसलिंग कंपनी का मालिक, आंनद महिंद्रा से 3 गुना ज्यादा पैसे वाला है ये पाकिस्तानी
1/6

दुनिया में एक से बढ़कर एक रईस आदमी है. इस मामले में पहले नंबर पर आते हैं टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क. वहीं अगर भारत से बात की जाए तो भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी है. भारत में अगर अरबपतियों की बात की जाए तो बहुत सारे अरबपति हैं.
2/6

लेकिन भारत के पड़ोसी मुल्क में देखा जाए तो सिर्फ गिने चुने नाम ही सामने आते हैं. इनमें एक नाम ऐसा भी है जिसके पास खूब संपत्ति है. अगर तुलना की जाए तो भारत के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा से भी तीन गुना संपत्ति है इस पाकिस्तानी बिजनेसमैन के पास.
3/6

73 साल के शाहिद खान पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी हैं. शाहिद खान बेहद कम उम्र में ही पाकिस्तान से अमेरिका चले आए थे. शाहिद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह जब 16 साल के थे तब वह $500 लेकर अमेरिका चले आए थे.
4/6

अगर आज शाहिद खान की संपत्ति की बात की जाए तो वह कल 11.8 बिलियन डॉलर है. जो कि भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा की 2.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति से लगभग 3 गुना ज्यादा है.
5/6

शाहिद खान अमेरिका में अब एक बड़ा नाम बन चुके हैं. शाहिद खान ने साल 2012 में जैक्सनविले जगुआर और साल 2013 में इंग्लिश प्रीमियर लीग में फुलहम फुटबॉल क्लब खरीदा था.
6/6

फुटबॉल क्लब के अलावा साल 2019 में शाहिद और उनके बेटे टोनी खान ने ऑल एलीट रेसलिंग, एक प्रोफेशनल रेसलिंग एंटरटेनमेंट कंपनी की शुरूआत की थी. जो कि दुनिया की सबसे मशहूर रेसलिंग कंपनी WWE की कंपीटीटर बन चुकी है.
Published at : 10 Jan 2024 07:58 PM (IST)
और देखें























