एक्सप्लोरर
बंदरों की तरह पेड़ों पर रहता है ये मेंढ़क, जानिए इसकी खासियत
दुनियाभर में लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. इन जानवरों में एक मेढ़क भी है, जिसे धरती पर प्राचीन जानवरों में एक माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेढ़क की कई प्रजाति होती है.
मेढ़क
1/5

मेंढक की कई प्रजातियां बहुत ही अनोखी होती हैं. इनमें से एक मंकी फ्रॉग यानी बंदर मेंढक लीफ या ट्री फ्रॉग के वंश के होते हैं. हालांकि ये मेढ़क हर जगह नहीं पाए जाते हैं. अभी ये दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं.
2/5

आपने देखा होगा कि अक्सर मेढ़क पानी में रहना पसंद करते हैं. लेकिन हम आज हम आपको जिस मेढक के बारे में बताने वाले हैं, ये वैक्सी मंकी ट्री मेंढक पेड़ों पर रहता है और कीड़े खाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका खुद को वातावरण के अनुकूल ढालने की क्षमता को बताया जाता है. इनमें से दो तिहाई की चमड़ी चमकते हुए मोम की होती है.
Published at : 24 Sep 2024 11:31 AM (IST)
और देखें

























