एक्सप्लोरर
येे है पृथ्वी का सबसे छोटा देश, महज 40 मिनट में घूम सकते हैं आप
Vatican City: यूरोप महाद्वीप में मौजूद वेटिकल सिटी को पृथ्वी का सबसे छोटा देश माना जाता है. महज 44 हेक्टेयर के क्षेत्रफल वाले इस देश को आप एक घंटे से भी कम समय में पूरा घूम सकते हैं.
इस देश में नागरिकता पाना बहुत मुश्किल है
1/5

आप यदि दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें वेटिकल सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है. यहां महज 800 लोगों की आबादी रहती है.
2/5

वेटिकन सिटी कैथोलिक ईसाई समुदाय के लोगों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है, यहां दुनिया भर के कैथोलिक चर्च के नेता पोप का घर मौजूद है. यहां की गलियों में घूमते हुए आप कुछ खास तरह की शांति का अनुभव कर सकते हैं.
3/5

वहीं इस देश की भाषा लैटिन है. इस देश मेें क्रिसमस के दौरान नजारा काफी अच्छा होता है, क्योंकि धार्मिक महत्व के चलते यहां कई लोगों की भीड़ जमा रहती है.
4/5

आप वेटिकन सिटी जाएं तो सेंट पीटर्स बेसिलिका भी घूमना न भूलें. इसे इटैलियन में वेटिकन में बेसिलिका डी सैन पिएत्रो के नाम से जाना जाता है.
5/5

कैथोलिक परंपरा केे अनुसार इस बड़े चर्च को वो जगह मानी जाता है जहां सेंट पीटर को दफनाया गया था. सेंट पीटर यीशु के 12 प्रेरितों में से एक थे. सेंट पीटर्स बेसिलिका में लगभग 100 मकबरे हैं और ये जगह विशेष रूप से तीर्थ स्थान के रूप में प्रसिद्ध है. इस जगह आप अप्रैल से सितंबर तक जा सकते हैं.
Published at : 20 Jan 2024 12:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























