एक्सप्लोरर
बिल्ली जैसे दिखती है ये गिलहरी, इतने दूर तक लगा लेती है छलांग
दुनियाभर में लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. सभी देश के हिस्सों में कुछ अलग-अलग विशेषता वाले जीव भी पाए जाते हैं. लेकिन क्या आपने बिल्ली जैसे गिलहरी को देखा है.
धरती पर गिलहरी सबसे सुदंर और छोटा जीव होता है. गिलहरी की सुंदरता को देखकर लोग आकर्षित भी होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिल्ली जैसी भी एक गिलहरी होती है.
1/6

अगर कोई आपसे पूछेगा कि क्या आपने कभी बिल्ली के आकार की गिलहरी देखी है? अधिकांश लोग इसका जवाब देंगे कि गिलहरी तो छोटी होती है और बिल्ली बहुत बड़ी होती है.
2/6

बता दें कि भारतीय विशाल गिलहरी को मालाबार विशाल गिलहरी के नाम से भी जाना जाता है. भारत के जंगलों में पाया जाने वाला यह रंग-बिरंगा जीव अपनी झाड़ीदार पूंछ समेत 3 फीट तक लंबा हो सकता है.
Published at : 29 Sep 2024 10:12 PM (IST)
और देखें

























