एक्सप्लोरर
समुद्र में रहने वाले इस जानवर के पेट में होता है मोती, जानते हैं आप?
समुद्र इंसानों को कई तरह की चीजें देता है, उन्हीं में से एक होता है समुद्री मोती. जी हां, इसकी चमक और खूबसूरती देखते ही बनती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये किस जानवर के पेट में से निकलता है?
समुद्री मोती बेहद कीमती चीज होती है. जिसका निर्माण समुद्र में मौजूद ही एक जानवर करता है. चलिए आज हम इस स्टोरी में जानवर का नाम जानते हैं.
1/5

मोती का निर्माण एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो समुद्र में पाए जाने वाले कुछ विशेष प्रकार के जीवों के अंदर होती है. ये जीव मुख्य रूप से शंख और सीप होते हैं. जब किसी बाहरी कण (जैसे कि रेत का कण या कोई परजीवी) इन जीवों के शरीर में प्रवेश कर जाता है, तो वो अपनी सुरक्षा के लिए उस कण को एक चमकदार पदार्थ से ढकना शुरू कर देते हैं.
2/5

यही पदार्थ कैल्शियम कार्बोनेट का बना होता है और इसे मोती कहा जाता है. जो बेहद कीमती होता है. इस जीव के शरीर में से ही समुद्री मोती निकाला जाता है.
Published at : 27 Oct 2024 10:25 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























