एक्सप्लोरर
ये जेल नहीं स्वर्ग है! दुनिया की इन जेलों में मिलती हैं फाइव स्टार होटल के बराबर सुविधाएं
Most Luxurious Prisons: सभी जानते हैं कि जेल का जीवन बिना सुख सुविधाओं वाला होता है, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में ऐसी भी जेल हैं जहां पर अपराध के बाद भी अपराधियों को मजे में रखा जाता है.
जेल जाना किसी को पसंद नहीं है, क्योंकि जेल के नाम से वही पानी वाली दाल, सूखी रोटी और सादे से चावल ध्यान में आते हैं. ऐसा खाना खाना किसी को पसंद नहीं आता है. लेकिन आज हम आपको जिन जेलों की बात बताने जा रहे हैं, उनको देखकर कोई ऐसा कह ही नहीं सकता है कि ये जेल हैं. क्योंकि इन जेलों में इतनी बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, जिनको देखकर ऐसा लगता है कि पांच सितारा होटल की सुविधाएं हैं.
1/7

इस लिस्ट में पहला नाम नॉर्वे की बास्टॉय जेल का है, जिसमें एकबार में सिर्फ 100 कैदी ही रह सकते हैं. इस जेल में कमाल की खाने की चीजों के साथ-साथ हॉर्सराइडिंग, सनबाथ, टेनिस, फिशिंग जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
2/7

दूसरे नंबर पर आती है स्कॉटलैंड की एचएमपी जेल, जहां पर एक बार में 700 कैदी रहते हैं. ये भी दुनिया की बेस्ट जेलों में एक है.
Published at : 20 Apr 2025 06:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























