एक्सप्लोरर
ये जीव जमीन के नीचे बनाते है बिलों का नेटवर्क, दिखने में लगते हैं बेहद अजीब
दुनियाभऱ में अजीबों जीवों की कमी नहीं है. धरती पर पाए जाने वाले लाखों प्रजाति के जीवों की अलग-अलग खासियत होती है.आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताएंगे, जो जमीन में बिलों का नेटवर्क बना देते हैं.
धरती पर लाखों प्रजाति के जीव पाए जाते हैं. सभी जानवरों की अपनी अलग-अलग खासियत होती है. जिसके कारण उन्हें जाना जाता है.
1/5

आज हम आपको चूहे जैसे दिखने वाले इस जानवर के बारे में बता रहे हैं, इसका नाम लोलैंड क्ड टेनरेक है. बता तें दि मेडागास्कर के पूर्वी भागों में पाया जाता है.
2/5

लोलैंड क्ड टेनरेक का पूरा शरीर हेजहॉग और छछूंदर के बीच के क्रॉस की तरह दिखता है. लोलैंड स्ट्रीक्ड टेनरेक टेनरेसिडे परिवार का एक छोटा स्तनपायी है और यह केवल मेडागास्कर के पूर्वी भागों में उष्णकटिबंधीय तराई वर्षा वन में पाया जाता है.
Published at : 28 Sep 2024 10:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन

























